Umesh Yadav 2021 becomes special, wife Tanya gives birth to baby girlon New Year | वनइंडिया हिंदी

2021-01-01 163

In a very happy news on New Year’s day Umesh Yadav gave birth to a daughter. Yadav took to his Twitter handle to share the good news with the world and his fans. He shared the picture with the caption saying Welcome to the world Little Pricess. So thrilled that you are here.

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव पापा बन गए हैं। उमेश यादव की पत्नी ने बेटी को जन्म दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्विटर के जरिए यह खुशखबरी फैन्स के साथ शेयर की। उमेश यादव ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे। दूसरे टेस्ट मैच में चोटिल होने के बाद वह बचे हुए दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए और स्वदेश लौटे। उमेश यादव मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत के बाद मैदान से बाहर गए थे।

#UmeshYadav #TeamIndia #UmeshYadavFather